


नवगछिया। महिला दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बेहतर कार्य करने यथा पोषण पुनर्वास केंद्र में अतिकुपोषित बच्चों को भेजने, स्कूल पूर्व शिक्षा में बेहतर कार्य करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना पोषण ट्रैकर आदि विषयों पर बेहतर कार्य करने के लिए सेविकाओं का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सहायिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवगछिया तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नवगछिया चंचला कुमारी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक रूबी कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी और अर्चना कुमारी उपस्थित थीं। पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए बेहतर काम करने के लिए प्रीति कुमारी, शशिकला देवी, रीना कुमारी, सोनी कुमारी, लालमणि देवी, रीमा कुमारी और रेनू कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए बेहतर काम करने के लिए किरण कुमारी, शर्मिला कुमारी, पद्मावती देवी, सोनी कुमारी, पार्वती कुमारी, लालमणि देवी, रीमा कुमारी, अनिता कुमारी, प्रेमलता देवी, रीता देवी, जय श्री कुमारी, संगीता देवी, किरण कुमारी, संजू कुमारी और करुणा कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पोषण ट्रैकर अंतर्गत बेहतर काम करने के लिए पिंकी कुमारी, बीना देवी और निशा देवी को तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना अंतर्गत पद्मावती देवी, प्रतिमा देवी और निशा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सहायिका कल्पना देवी, सविता देवी, संजुला देवी, और प्रमिला कुमारी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
