5
(3)

घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर जुटी छानबीन में

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के नासोपुर चौक पर बैखौफ अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए
घायल चाय दुकानदार की पहचान नासोपुर गंगापुर निवासी 45 वर्षीय बजरंगी राय के रूप में हुई है । इस वारदात से चौराहे पर दहशत फैल गई दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी । सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के.

लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । डॉक्टर द्वारा मिली जानकारी अनुसार चाय दुकानदार के दाहिने आंख के नीचे गोली लगी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के छानबीन में जुट गई हैं । घटना के बाबत घायल चाय दुकानदार के पिता ने बताया कि स्थानीय लोगों के कहने पर 6 माह पूर्व नासोपुर चौक पर चाय का दुकान खोलकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है कुछ दिन पूर्व उन्होंने एक ई रिक्शा भी खरीदा है जो कभी कभी चलाता है उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह भी सुबह में दुकान खोला था ।

दोपहर में दुकान बंद कर तीन बजे पुनः दुकान खोला गांव में अखंड राम धुन हो रहा था गांव के सभी लोग उसी में व्यस्त था अचानक सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने बजरंगी को गोली मार दी है जो सड़क पर गिर पड़ा है । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बजरंगी शांत प्रवत्ति का आदमी था किसी से कोई विवाद नहीं है सरकारी जमीन पर चाय दुकान चला कर जीवन यापन करता है इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि आपसी एवं पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: