

भागलपुर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिला इकाई कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फुटकर विक्रेताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में संगठन द्वारा उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और बिहार सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बात की गई।

डीलर एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि यह बैठक उनकी मूलभूत समस्याओं पर केंद्रित थी, खासतौर पर सरकारी योजना के तहत मिलने वाले ₹30,000 के मुआवजे को लेकर। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कई बार जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी क्रम में आपसी विचार-विमर्श के तहत यह बैठक की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस बैठक से कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो राजधानी पटना में भी एक समीक्षा बैठक की जाएगी और इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं होती है, तो विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर डीलर एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
