भागलपुर : नव वर्ष पर लाली बिटिया की शादी को लेकर जहां घर परिवार के सदस्यों ने शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी घर में खुशियों का माहौल था अचानक घर में आग लग जाने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया। 70 हजार नगदी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई इस घटना ने शादी की सारी खुशियाँ ग़म में तब्दील कर दी एक गरीब आदमी को बिटिया की शादी के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है सहज एक अंदाजा लगाया जा सकता घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव की है नित्यानंद मंडल,जोगिंद्र मंडल और अमित कुमार के घर में आग लगी थी तीनों का घर सटा हुआ था पीड़िता शांति देवी ने बताया कि बीमार रहने के कारण हम घर में सोए हुए थे ।
आग की लपटें जब तेज हुई , हम किसी तरह अपनी जान बचाए मेरी छोटी बहन की शादी थी। लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं घर में रखा लगभ 70 हजार नकदी,जेवरात,शादी का जोड़ा ,दो सोफा और अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस घटना में लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है वहीं पीड़ित बसंती देवी ने बताया कि आग कैसे लगा इसकी जानकारी नहीं है । अगर हम लोग सामान निकालने के चक्कर में रहते तो बाल,बच्चे भी जल जाते दमकल गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया है । दमकल गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया है।