


नवगछिया : भादो एकादशी पर भाई – बहनों की सलामती का पर्व कर्मा धर्मा पर्व संपन्न हो गया . आंगन में कृत्रिम तालाब बना कर आकर्षक तरीके से सजा कर कागज का नाव बना कर डाला गया .बहनों ने विधि विधान के साथ झूर के पौधे को लगाया. ठेकुवा, खीरा व सेव से पूजा कर कर्मा धर्मा की कथा का श्रवण नये वस्त्रों को धारण कर बहनों ने किया . भाइयों ने बहनों को तालाब से पार उतार कर उसकी सलामती का जिम्मा लिया. उपहार स्वरूप बहनों ने भाइयों को ठेकुवा व फल देकर सम्मानित किया.

