नवगछिया के बिहपुर मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेले का तीसरा दिन शिवभक्तों की भारी भीड़ के साथ गुज़रा। भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा।
मेले की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे मेला कमेटी अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेले में लकड़ी, लोहे और पत्थर के बने सामानों की जमकर खरीदारी हो रही है। इस दौरान झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार मेले के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए मेला परिसर में लगातार निगरानी बनाए हुए थे। महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
मेले का समापन शनिवार को होगा, लेकिन भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही।