


भागलपुर जूनियर योगा टीम नवगछिया से छपरा के लिए रवाना हूई. बिहार योगा संघ के द्वारा 12 वीं बिहार राज्य योगा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन छपरा ( सारण) में 10–11 अगस्त को होने जा रहा है. इस अवसर पर संघ के संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद ,नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ,महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह ,संजय कुमार आदि उपस्थित थे . जूनियर टीम इस प्रकार है –हिमांशु कुमार, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार, रवि किशन कुमार ,संभव कुमार, अनुज कुमार, टीम कोच– धर्मचंद भगत हैं ।

