भागलपुर: कोतवाली चौक पर एक साधारण चाबी के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें टेंपो चालक छेदी महतो पर हमला हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब छेदी महतो पान खाने के लिए एक दुकान पर रुके और वहां अपनी चाबी भूल गए। वापस लौटने पर जब उन्होंने दुकानदार मुकेश चौरसिया से चाबी मांगी, तो उसने देने से इनकार कर दिया।
छेदी महतो ने चाबी वापस पाने के लिए दुकानदार को पैसे देने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा दिया, जिसके बाद दुकानदार ने चाबी लौटा दी। लेकिन जैसे ही छेदी महतो चाबी लेकर जाने लगे, दुकानदार ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे छेदी महतो बुरी तरह घायल हो गए।
घायल छेदी महतो ने कोतवाली थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी ओर से भी इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।