सांसद ने जताई खुश
केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार
नवगछिया। केन्द्रीय कैबिनेट ने 28 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में जिन 234 शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन की स्वीकृति दी उसमें भागलपुर में भी 3 एफएम रेडियो स्टेशन खोलने का प्रस्ताव है। ई-नीलामी के माध्यम से यह खोला जाएगा। एफएम रेडियो चैनलों की पहुंच से इन क्षेत्रों में सूचना और मनोरंजन का प्रसार और अधिक प्रभावी हो सकेगा। इस चैनल के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली अंगिका और अंगिका संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
भागलपुर सहित बिहार के 18 शहरों में 57 रेडियो चैनल रेडियो शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन शहरों में आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगुसराय, बेतिया, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, किशनगंज, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सासाराम, सीतामढी और सीवान शामिल हैं। सांसद ने खुशी जताते हुए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस निर्णय के लिए आभार प्रकट किया है।