रिपोर्ट – शयामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक से गिफ्ट के तौर पर 15 लाख रुपये की कार ली और बदले में उसे अपनी मौजूदगी में मुलाकातियों से मिलवाने की सुविधा दी। इस मामले को लेकर तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट और 36 जेल कर्मियों ने जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक शिकायत की है।
जेल कर्मियों का कहना है कि सुपरिटेंडेंट बिना किसी कारण के उन्हें गालियाँ देते हैं और सस्पेंड करने की धमकी देते हैं। इसके अलावा, वे अपनी केबिन में मुकेश पाठक और अन्य अपराधियों से मुलाकात करवाते हैं, जो जेल के नियमों के खिलाफ है। इस मामले में एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें असिस्टेंट जेलर, सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट युसूफ रिजवान, विशेष केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा और मुकेश पाठक को एक साथ दिखाया गया है।
एक नाम न छापने की शर्त पर जेल कर्मी ने बताया कि सुपरिटेंडेंट ने जिस कार को गिफ्ट के रूप में लिया है, उसे पटना में अपने रिश्तेदार के घर पर रखा है, जबकि कार का रजिस्ट्रेशन मुकेश पाठक के नाम पर है। इस बातचीत के दौरान जेल के अंदर हो रही अवैध गतिविधियों का भी जिक्र किया गया।
यह मामला प्रशासनिक स्तर पर गंभीर जांच की मांग कर रहा है और अधिकारियों को इस पर उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।