भागलपुर नागरिक विकास समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का समापन हो गया। यह महोत्सव 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। समापन समारोह के दौरान बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, कहलगांव विधायक ललन पासवान, भाजपा नेता डॉ. मृणाल शेखर, लोजपा नेता अमर सिंह कुशवाहा समेत कई स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे सभी अतिथियों ने मिलकर किया। नागरिक विकास समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार और केंद्र सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों का सपना हवाई अड्डे का जल्द पूरा होगा और इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया, जो महोत्सव के समापन तक लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे।