भागलपुर: नए साल के जश्न को देखते हुए जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सघन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी ली गई और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नए साल के जश्न के मौके पर शराब की खेप जिले में न पहुंच सके। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि जांच अभियान के तहत हर ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामानों को स्कैनर से जांचा जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अवैध शराब को पकड़ा जा सके।
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन और जीआरपी ने मिलकर रणनीति तैयार की है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नए साल के उत्सव में कहीं भी अवैध शराब का इस्तेमाल न हो। इस सघन अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
भागलपुर स्टेशन पर जीआरपी की इस मुहिम को यात्रियों और स्थानीय लोगों ने सराहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान नए साल तक जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग नए साल का जश्न शांति और उल्लास के साथ मना सकें।