भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन बाढ़ पूर्व कोसी तटबंधों के हालात को देखने बिहपुर के बगजान व जयरामपुर के त्रिमुहान कोसी तटबंधों पर पहुंचे।त्रिमुहान कोसी घाट के पास तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का अवलोकन करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल,
नवगछिया के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से जरूरी जानकारी लेने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।यहां के बाद जयरामपुर के गुआरीडीह टीले के पास पहुंच कर डीएम ने कोसी तटबंध निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि तटबंध के सुरक्षा व बचाव कार्य में सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन कोसी बगजान तटबंध पर भी पहुंचे।यहां भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए तटबंधों की सुरक्षा व बचाव को लेकर अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड पर रहने को कहा।डीएम को जयरामपुर में तटबंध पर अधिकारियों ने गुआरीडीह पुरातात्विक टीले को कटाव से बचाने को लेकर हुए कटावरोधी कार्य की जानकारी दी।
साथ हीं उन्हें बताया गया कि कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने पर अगले पांच से सात दिन में गुवारीडीह से कोसी अपनी नई परिवर्तित हुई धारा में बहने लगेगी।डीएम के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान तटबंध पर नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार,
डीसीएलआर परमानंद साह,बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद समेत बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल,नवगछिया के कनीय अभियंताओं समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी थी।