भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर अंर्तगत बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शहरी क्षेत्र के 28 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई । परीक्षा में 13250 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती भी की गयी थी। परीक्षा के दौरान कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते देखा गया।
परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विशेष पहल करते हुए शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन करने के लिए आदेश जारी किया था। परीक्षा को लेकर 10 गश्ती दल और पांच उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, सफाई, सेनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था की गई थी।
प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का सत्यापन करने के बाद परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई।परीक्षा केन्द्रों पर पुरुष और महिला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
कई परीक्षार्थी परीक्षा भवन से निकलने के बाद खुश नजर आए तो कई परीक्षार्थी रिजनिंग विषय के चलते परेशान नजर आए। कई परीक्षार्थियों ने कहा की मिला जुला कर प्रश्न पत्र ठीक-ठाक थे।