भागलपुर। सदर अस्पताल में मरीजों के भेष में दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल खासकर ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले गरीब मरीजों को अपना निशाना बना रहे हैं। मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी क्लीनिक में भर्ती करा देते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं।
महिला दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई है। वे प्रसूता के परिजनों से जांच के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाती हैं। इस प्रकार के घटनाक्रम से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे ऐसे दलालों से सावधान रहें।
डॉ. राजू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी:
“मरीजों और परिजनों से अनुरोध है कि दलालों की बातों में न आएं और अस्पताल प्रबंधन की सेवाओं पर भरोसा करें।”