भागलपुर और पूर्णिया को जोड़ने वाले एकमात्र बाईपास जो खैरपुर बाजार होकर ढोलबज्जा मोहनपुर को जाती है वह इतनी जर्जर है की पता ही नहीं चलता है कि चालक कब एक्सीडेंट हो जाए. संतोष कुमार बताते हैं कि गड्ढा में रोड है या रोड में गड्ढा यह पता ही नहीं चलता है . विपिन कुमार बताते हैं कि रोड की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है हम लोग जान को जोखिम में डालकर ही गाड़ी लेकर जाते हैं. वहीं दुख भंजन शर्मा बताते हैं के अगर इमरजेंसी में नवगछिया जाना हो तो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .
वहीं संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं के पहाड़ी बाबा स्थान एवं धोबिनिया भाषा के पास रोड में इतना बड़ा गड्ढा हो गया है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है .कई बार तो चालक गाड़ी लेकर गड्ढे में जाकर एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं संजीव कुमार बताते हैं कि गड्ढे की वजह से हम लोग एक्सीडेंट कर गए .वहीं महेंद्र प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि गड्ढे की वजह से अगर कोई सीरियस बीमार हो तो वह रास्ते में ही मर जाता है .लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.