रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lआQआभागलपुर, बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा आज ततारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 पहुंचे, बम धमाका में मारे गए एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बातें प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी और जल्द सहयोग के लिए सहायता राशि व नौकरी दिलाने की बातें भी की है ,वही मीडिया से बात करते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूर्णरूपेण फेल हैl प्रशासन को चाहिए था कि यह लोग कई वर्षों से पटाखे का व्यापार कर रहे थे जबकि इनलोगों के पास लाइसेंस भी नहीं था lइस घटना के पूर्णरूपेण जिम्मेदार प्रशासन हैl बिना इसके मिलीभगत के संभव नहीं था कि शहर के बीचोबीच इतना बड़ा बारूद का खेल धड़ल्ले से चल रहा होl रात में बम व पटाखे बनते थे और सुबह 04 बजे तक उसकी सप्लाई हो जाती थी lआखिर इसके पीछे कौन था? वही विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने सदन में भी आवाज उठाई है lइस घटना के जो भी दोषी हैं उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएl बम ब्लास्ट की बात को लेकर सदन में कहा कि प्रशासन की कार्यशैली पूर्णरूपेण सिस्टम फेल है जिससे इतनी बड़ी घटना हुई l