भागलपुर बम धमाका बनता जा रहा शियाशी खेल का अखाड़ा, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को जमकर कोसा
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर के ततारपुर काजबलीचक में हुए हृदय विदारक बम विस्फोट की घटना के 9 दिन बीत चुके हैं l आज पटना से खगड़िया होते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भागलपुर पहुंचे l
बम धमाके में मृतक और घायल के परिजनों से मिलकर चिराग पासवान ने जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही l उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही हर प्रकार से सहायता करेगी l मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय चिराग पासवान ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक मुख्यमंत्री एक बार भी परिजनों से मिलने नहीं आए हैं यह काफी निंदनीय विषय है
l वहीं प्रशासन की भी लापरवाही को लगाते हुए कहा कि जो भी प्रशासनिक अधिकारी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें भी दोषी करार देते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी तौर पर उनके लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती है तब तक लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खाने की व्यवस्था की जाएगीl
वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए करके देना चाहिए इसके लिए मुख्यमंत्री से बात रखूंगाlइसी दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे l
जैसे ही ततारपुर के काजवलीचक चिराग पासवान का काफिला पहुंचा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l मृतक व घायल के परिजनो ने अपना दुखड़ा सुनाया lकहा हमारे आशियाना और रोटी की व्यवस्था किया जायl वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जल्द से जल्द सुविधा पहुचाने की बात कही l साथ ही साथ उचित मुआवजा दिलाने की भी बात कही l वहीं चिराग पासवान के साथ अमर कुशवाहा, मृणाल शेखर, राजेश वर्मा के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे l