रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर बम धमाके में 15 लोगों की जान जाने और कई मकान जमीनदोज होने के बाद पीड़ित के परिजनों से मिलने बिहार सरकार के मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री तक पहुंचे । और उन सबों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । लेकिन घटना के 11 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार का सरकारी सहायता पीड़ित परिवारों को नहीं मिल पाया है ।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा , कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव ,पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान , विहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र , केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी पीड़ितों को सांत्वना और ढांढस देने पहुंचे ।
सभी नेताओं ने अपने अपने स्तर से दावे और वादे भी खूब किये । सरकारी सहायता की बाट जोह रहे पीड़ितों का धैर्य अब जवाब देने लगा है । काजबलीचक में हुए बम धमाके में अपने पिता राजकुमार साह एवं भाई राहुल को खोने वाले और धमाके में खुद बुरी तरह जख्मी होने वाले सरवन का दर्द अब छलकने लगने लगा है । मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक किसी भी प्रकार का सरकारी सहायता किसी भी पीड़ित परिवार को नहीं मिला है ।
दूसरे के घर में हुए भयानक बम विस्फोट के कारण उसका भी मकान छतिग्रस्त हो गया है जिसको प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है । परिवार के सभी लोग दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं । जो भी जमा पूंजी थी समाप्त हो गई है । और जो हालात बन रहे हैं यदि सरकारी सहायता नहीं मिलती है तो हम लोगों को भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करना होगा । लेकिन जिस तरह भागलपुर बम धमाके के पीड़ितों की परेशानी बढ़ती जा रही है, और अब तक किसी भी प्रकार का कोई भी सरकारी सहायता इन पीड़ितों को नहीं मिला है । यह राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंसूबों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है ।