

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।

भागलपुर -बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवाशीष उर्फ निप्पू पांडेय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे देवाशीष पांडे ने डीएम सुब्रत कुमार सेन के सामने अपना पर्चा दाखिल किया ।

इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि चुने हुए ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधियों के हक अधिकार व उनके सम्मान के लिए वे लड़ाई लड़ेंगे। देवाशीष पांडे को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और वर्तमान केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के करीबी माने जाते हैं

। और जिस तरह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके समर्थकों की भीड़ देखी गई । उससे अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि ऊंट किस करवट लेगा

