केन्द्रीय कृषि मंत्री और बिहार के कृषि मंत्री ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन मे लिया हिस्सा
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद डॉक्टर ए के सिंह के द्वारा किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री और बिहार के कृषि मंत्री ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन में हिस्सा लिया। सेमिनार का विषय है टिकाऊ खेती के लिए पोषक तत्व प्रबंधन में हुए नवीनतम विकास को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विकास में टिकाऊ खेती की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सेमिनार की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें पोषक तत्व प्रबंधन के दिशा में हुए नए प्रगति पर विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों के द्वारा विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। देश के कई राज्यों से 250 से अधिक वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं शिक्षक इसमें भाग लें रहे हैं। इसमें चार तकनीकी सत्रों में पोषक तत्व प्रबंधन के सूक्ष्म पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। वही टिकाऊ खाधोत्पादन मैं रासायनिक खाद की उपयोगिता पर रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं कुलपति का कहना है कि इस सेमिनार से किसानों को काफी लाभ होगा और लगातार खाद्य पदार्थ में पौष्टिकता की जो कमी आ गई है उसे दूर करने में सफलता मिलेगी।