मुकदमों के बोझ से दबी देशभर की अदालतों में जमीन विवाद से जुड़े 57.15 लाख जबकि बिहार में 3.04 लाख मामले लंबित हैं। कानून मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में लंबित दीवानी मुकदमों का 70.63% सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। अदालतों में लंबित 25,387 मुकदमे 30 साल पुराने हैं। भूमि विवाद के मामलों में बढ़ोतरी का हाल यह है कि एक साल में ही 13,39,545 मुकदमे देशभर की अदालतों में रजिस्टर्ड हैं। मुकदमों की निगरानी करनेवाली केंद्रीय एजेंसी नेशनल जस्टिस ग्रिड डाटा ने पूरी रिपोर्ट कानून मंत्रालय को भेजी है।
बिहार की 37 अदालतों में 75.85 प्रतिशत लंबित मुकदमे सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। इनमें पटना में सर्वाधिक और शिवहर में सबसे कम मामले हैं। कोसी और पूर्वी बिहार में भागलपुर शीर्ष पर है। भागलपुर टॉप-10 में नौवें स्थान पर है। केस खात्म करने के लिए दोनों पक्षों से सुलह कराने के लिए लोक अदालत प्रयासरत है। आंशिक सफलताएं भी मिली हैं। बिहार राज्य सेवा प्राधिकार (बालसा) दीवानी मुकदमे के निष्पादन के लिए स्पेशल लोक अदालत लगाने पर विचार कर रहा है।