भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, श्री गौशाला प्रांगण नया बाजार भागलपुर में “भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स” द्वारा रेशमी शहर अंग जनपद के 125 लोगों को”गांधी शांति सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया,कार्यक्रम चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया गया,जिसमें भागलपुर की शांति/एकता/अखंडता/विकास वं असहाय लोगों को उचित न्याय सहायता वं समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सहयोग देने वाले प्रबुद्ध सामाजिक लोगों को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 125 गणमान्य लोगों को गांधी शांति सम्मान से सम्मानित करने का कार्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्तमान कमेटी द्वारा विधिवत संपादित है किया गया,
उक्त कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि माननीय सांसद अजय कुमार मंडल,,वरीय शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ रतन मंडल,श्री विभूति गोस्वामी श्री बाबू राजकुमार सिंह,श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा,हाजी जियाउर रहमान,कृष्णा साह कहलगांव,श्रीमती डॉक्टर सुमन सोनी,प्रीति पांडे,संगीता तिवारी शबाना दाऊद,स्वागतअध्यक्ष संजय शाह डॉक्टर शैलेंद्र मंडल दिलीप कुमार साह पप्पू,सीएअभिषेक अग्रवाल,कन्हैया लाल शर्मा,मुकेश बाजोरिया सीए डॉक्टर गौरीशंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू रवि प्रकाश बुधिया महासचिव संजीव कुमार शर्मा लालू शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर सहित कई भागलपुर जनपद के गणमान्य शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे,
संपूर्ण कार्यक्रम का निष्पादन संवैधानिक प्रक्रिया वं भारतीय पंचायती राज की कार्यप्रणाली को मानते हुए निष्पादित किया गया,उक्त कार्यक्रम का कोई भी राजनीतिक उद्देश नहीं था,उद्देश केवल बिहार भागलपुर के कुछ समाजिक सेवकों को सम्मानित करना मात्र था,चेंबर अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहां हमारा चेंबर ऑफ कॉमर्स सम्मान देने में निर्भीक है,निस्वार्थ हैं,और हमने सम्मान पाने वाले लोगों को चयनित करने की प्रक्रिया में भी पूरी- पूरी स्वतंत्रता वं खुलापन रखा है,सम्मान पाने में हिंदू/मुस्लिम/सिख सहित प्रत्येक धर्म,जाति,पंथ,मजहब वं समाज के हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है,
महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना बनाई गई वं जिन बंधुओं का नाम सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में हम आज चेंबर द्वारा नहीं दे पा रहे हैं,उनसे हम क्षमा प्रार्थी हैं वं वचनबद्ध है कि आने वाले समय में ऐसे तमाम लोगों को- हम लोग एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की कोई बड़ी योजना पर काम करेंगे!