नवगछिया। भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जिलाधिकारी (भा.प्र.से.) डॉ. नवल किशोर चौधरी को बिहार डायरी 2025 और बिहार कैलेंडर 2025 भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश भी जिलाधिकारी को सौंपा। बिहार डायरी और कैलेंडर सरकारी कार्यों की सुगमता के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
भागलपुर डीएम को भेंट किया गया बिहार डायरी और कैलेंडर 2025 ||GS NEWS
बिहार भागलपुर January 23, 2025Tags: Bhagalpur D M ko