निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के डी ० पी ० एस ० स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डी ० पी ० एस ० भागलपुर , डी ० पी ० एस ० ग्रेटर राँची एवं कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इनोवेशन , जमशेदपुर के वाइस चेयरमेन राजेश कुमार श्रीवास्तव , प्राचार्या डॉ ० अरूणिमा चक्रवर्ती , उप प्राचार्या डॉ ० अलका सिंह , भागलपुर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष डॉ ० राजीव सिन्हा मौजूद थे
। इस अवसर पर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की डी ० पी ० एस ० भागलपुर में बिहार गौरव सम्मान की शुरूआत की गई है इसके अंतर्गत संस्कारशाला टीम भागलपुर की संस्कृति के संरक्षण और समृद्धि के लिए नई पीढ़ी के बीच काम करती है । इसके लिए भागलपुर इतिहास क्लब फॉर डायलॉग की भी शुरूआत की गई है । जो कि भागलपुर के गौरवशाली इतिहास को जानने एवं समझने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित करेगा । जिसमें भागलपुर के चर्चित व्यक्तियों की बेहतरीन उपलब्धियों से भागलपुर के विरासत की विभिन्न जानकारियों को इकट्ठा कर प्रदर्शित किया जाएगा । डॉ ० राजीव सिन्हा जी ने दो मुख्य बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक ऐसा इतिहास जो कि स्थानीय स्तर पर भागलपुर के अतीत की जानकारियाँ देते हैं और दूसरा शैक्षणिक क्षेत्र के अंतर्गत बीते हुए घटनाचक पर इतिहास को पुनर्जीवित करते हैं । उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भागलपुर के इतिहास पर 18 वीं सदी के बाद कोई नई जानकारियाँ नही दी गई है ।
राजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज के समय में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि , सांस्कृतिक पृष्ठभूमि एवं पुरातत्व के दृष्टिकोण से काफी बदलाव आया है । अतः इस पर शोध करने की आवश्यकता है । इसलिए डी ० पी ० एस ० भागलपुर में यहाँ के इतिहास को जानने एवं समझने के लिए एक म्यूजियम और लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी ।