भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बीते 13 अप्रैल को हुए लूट के मामले में रेल मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है, वहीं मुख्यालय के आदेश पर जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर रेल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है,
इस संबंध में जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि उक्त ट्रेन में आर्म्स से लैस स्कॉट को तैनात किया जाना था, लेकिन भागलपुर रेल थानेदार अरविंद कुमार ने स्कॉट को लाठी के साथ भेजा दिया,
वहीं मुख्यालय ने रेल थानेदार अरविंद कुमार को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया था, इसके पश्चात रेल एसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को जेल जिला मुख्यालय जमालपुर में योगदान देने के लिए निर्देशित किया गया है,
जबकि भागलपुर रेल थाना की कमान एक बार फिर से दरोगा सुधीर कुमार को दिया गया है, सुधीर कुमार फिलहाल रेल एसआरपी के डीसीबी शाखा में तैनात है वहीं रेल पुलिस के सूत्रों की मानें तो नवनियुक्त भागलपुर रेल थानेदार सुधीर कुमार शनिवार को योगदान देंगे, यहां आपको बता दें कि दरोगा सुधीर कुमार सिंह ने पहले भी तकरीबन ढाई वर्ष तक भागलपुर रेल थाना की कमान संभाल चुके हैं, वहीं दरोगा सुधीर कुमार की रेल पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में गिनती होती है,
रेल एसपी अमीर जावेद ने कहा कि रात्रि के ट्रेन में आर्म्स के साथ स्कार्ट को हर हाल में अनिवार्य कर दिया गया है, आपको बता दें की बीते 13 अप्रैल को बरियारपुर रतनपुर रेलखंड के बीच ऋषि कुंड हाॅल्ट पर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में दर्जनों अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था,जिसको लेकर बड़ी लपारवाही बरतने के आरोप में ये बड़ी कार्रवाई की गयी है।