

भागलपुर: राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में, संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल जी के नेतृत्व में, प्रधानमंत्री पोषण मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने एक दिवसीय भुखमरी मिटाओ, अधिकार दिलाओ रैली और आक्रोश मार्च आयोजित किया।

यह मार्च भागलपुर के सीएमएस स्कूल, आदमपुर मैदान से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष समाप्त हुआ।
इस दौरान रसोइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। रसोइयों में गुस्सा और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि उन्होंने शासन-प्रशासन से अपने अधिकारों की प्राप्ति की मांग की।

धरना प्रदर्शन कर रहे रसोइयों के हाथों में छोलनी, छनौटा, कलछुल और खाना बनाने वाले बर्तन थे, और वे अपने अधिकारों के लिए जोरदार नारे लगा रहे थे।