कोरोना की मार से भागलपुर जिला पूरी तरह कराह रहा है वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताते चलें कि भागलपुर जिलाधिकारी का कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है , सोशल मीडिया पर चारों तरफ से लोगों द्वारा उनके पॉजिटिव होने की मैसेज को फॉरवर्ड किया जा रहा है वह लोगों उनके लिए लोग सोशल मीडिया पर दुआ मांग रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि कोरोना काल में भी जिलाधिकारी द्वारा लगातार अपना कार्य को जारी रखा गया था, उनमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उनका जांच हेतु सैंपल लिया गया और परिणाम शनिवार को पॉजिटिव आई हैं ।
भागलपुर जिलें में शनिवार को मिले 75 पॉजिटव में से उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद जिलाधिकारी को चिकित्सकीय ईलाज हेतु स्थानीय चिकित्सक की परामर्श पर पटना भेजा जा रहा है वहीं उनके जिला मुख्यालय लौटने की अवधि तक जिले अपर समाहर्ता राजेश झा राजा को जिले के दैनिक कार्यों के निष्पादन हेतु प्राधिकृत किया गया है ।
भागलपुर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिलें में 16 जुलाई तक लॉक डाउन हैं । वहीं लगातार कई पुलिसकर्मी व अधिकारी इसके चपेट में आने लगे हैं जिले में कोरोना का आँकड़ा 949 पहुंच चुका है वहीं अब तक 10 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई हैं ।