शिक्षक दिवस पर डीएम सुव्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला के 10 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों में मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। प्रधानाध्यापकों का चयन उनके विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण, स्वच्छता, छात्र एवं शिक्षकों की औसत उपस्थिति, विभिन्न शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियां, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने के बाद संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर करने की संभावना बनी रहती है। इसलिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सम्मानित होने वाले शिक्षकों की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। उन्हें और बेहतर करने का संकल्प लेना चाहिए।
बताते चलें कि बीते माह डीएम की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों
की कार्यशाला -सह- समीक्षात्मक बैठक में उत्कृष्ट एवं औसत से निम्न स्तर के विद्यालयों की समीक्षा की गई थी। जिसमें विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति, स्वच्छता
एवं स्वस्थ शैक्षिक वातावरण के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करते हुए विद्यालय का समुचित प्रबंधन करने का सुझाव दिया गया था।