नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशान्त कुमार ने भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर आवेदन देकर ढोलबज्जा बाजार को अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करवाकर पुनः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। ढोलबज्जा के सरपंच ने डीएम को बताया कि बिहार के सीमावर्ती तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा का ढोलबज्जा एकलौता स्थायी बाजार है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीददारी व अन्य जरूरी कार्यों से आते हैं।
लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 23 जनवरी 1987 ई० में यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसे यहां के असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट कर दिया गया। वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र इसकी जांच-पड़ताल करवाकर ढोलबज्जा बाजार से अतिक्रमण हटवाया जाएगा और प्रतिमा स्थापित करवायी जाएगी।