नवगछिया – भागलपुर गौशाला के तीन सदस्यीय कमेटी ने नवगछिया गौशाला का निरीक्षण किया और यहां के प्रबंध समितियों से बात चीत कर गोबर से विभिन्न तरह के उत्पाद बनाने के लिये संयुक्त प्रयास करने का निर्णय लिया. मौके पर बताया गया कि जल्द ही आस पास के शहरों के गौशालाओं की एक संयुक्त बैठक कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया जाएगा. भागलपुर गौशाला की तीन सदस्यीय कमेटी में महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, मंत्री सुनील जैन और तिलकामांझी ऐंसीएन्ट हिस्ट्री डिपार्टमेंट के
विभागाध्यक्ष बिहारीलाल चौधरी मौजूद थे. मौके पर गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि उन्हें यह देख कर काफी संतुष्टि हुई कि नवगछिया गौशाला में बड़े पैमाने पर वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है. लेकिन बेहतर बाजार उपलब्ध नहीं होने से किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. इसके लिये सरकार से वर्मी कंपोस्ट खरीद करने की मांग की जाएगी. भागलपुर गौशाला के मंत्री सुनील जैन ने कहा कि भागलपुर गौशाला में गोबर से लकड़ी (गौ काष्ठ), धूप, रंग का निर्माण किया जा रहा है. नवगछिया गौशाला में भी इस तरह के उत्पाद बनाये जा सकते हैं.
इसके लिये हमलोग संयुक्त प्रयास करेंगे और आस पास के शहरों के गौशालाओं के प्रबंध कमेटियों की बैठक कर गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने के लिये संयुक्त प्रयास किया जाएगा. भागलपुर गौशाला की तीन सदस्यीक टीम ने नवगछिया गौशाला का निरक्षण कर कई तरह के संभावनाओं पर भी नवगछिया गौशाला के सचिव राम प्रकाश रूंगटा से बातचीत भी की. मौके पर नवगछिया गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा, दिनेश केडिया समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.