भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास देर रात आग लग गई आग मंदिर के पास गड़े ध्वजा के बांस में लगी जो धीरे-धीरे फैलने लगी इससे वहां बड़ी संख्या में गाढ़े गए अन्य ध्वजा में भी आग पकड़ लिया आग की लपटें इतनी ऊंची उठाई थी कि मंदिर से काफी ऊपर नीम के पेड़ तक पहुंच गई थी, देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया आसपास के लोग पानी बालू मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह बुझ नहीं पा रही थी तभी 30 से 35 मिनट बाद दमकल की गाड़ी आई और काफी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया गया वही आग कैसे लगी इसका कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शायद पूजा के समय में दीप जो जलाई जाती है उसी दीप से बस में आग लगी और यह विकराल रूप धारण कर लिया, इस मंदिर की खास बात यह है कि आग की लपटे मंदिर के चारों ओर थी लेकिन मंदिर व वहां के कपड़े पूर्णरूपेण सुरक्षित है,
यह देख लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष शुरू कर दिया, वही प्रत्यक्षदर्शी मोंटी जोशी ने बताया कि आसपास के लोग पानी बालू मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया और फायर ब्रिगेड की टीम आकर उस आग पर काबू पाया आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता हो सकता है पूजा के दौरान में दीप जलाने से हुआ हो या फिर शॉर्ट सर्किट से।