


भागलपुर : पावरलिफ्टिंग क्लब ऑफ़ बिहार के तहत पावरलिफ्टिंग क्लब ऑफ भागलपुर जिला चैंपियनशिप और ओपन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया . इस चैंपियनशिप में कई वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई क्षेत्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, आज के इस जिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप और ओपन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही सभी खिलाड़ियों के भविष्य की कामना भी की गई , आयोजक ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर जिला के खिलाडी राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराए, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सह अध्यक्ष शिशुपाल भारती, पूर्व जदयू विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भागलपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन, केंद्रीय काली पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश साह के अलावे दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।

