बिहपुर । रविवार को भागलपुर जिला कबड्डी संघ की बैठक बिहपुर के बहुजन चेतना केन्द्र के प्रांगण में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय हुआ कि भागलपुर जिले के सभी प्रखंड कबड्डी संघों को मजबूत किया जाएगा और खिलाड़ियों को निखारने के लिए विशेष कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रत्येक प्रखंड कबड्डी संघ को एक मैच भागलपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में कराना होगा। इसके अलावा, भागलपुर जिला कबड्डी संघ से पंजीकृत सभी कबड्डी खिलाड़ी संघ के अनुशासन के तहत ही खेलेंगे और किसी भी खिलाड़ी द्वारा अनुशासन तोड़ा जाता है तो जिला कबड्डी संघ सख्ती से निपटेगा।
बैठक की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रविकांत रंजन ने की। बैठक में संघ के सचिव प्रशांत राज, चेयरमैन गौतम कुमार प्रीतम, नारायणपुर, बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, सबौर और सुल्तानगंज प्रखंडों के सचिवों एवं अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ खिलाड़ी और ऑफिशियल्स भी उपस्थित थे।
अगली बैठक सबौर प्रखंड में 15 दिसंबर 2024 को होगी।