


समापन के अवसर पर बिहपुर भाजपा विधायक महाधिवेशन में हुए शामिल
नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत नवादा हाट के समीप भागलपुर जिला संतमत-सत्संग का दो दिवसीय 76वां वार्षिक महाधिवेशन बुधवार को भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर बिहपुर विस भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र उक्त महाधिवेशन में पहुंचे। जहां उन्होंने पूज्य संत महर्षि मेंही परमहंस महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। वहीं उपस्थित पूज्य गुरुदेव स्वामी चतुरानन्द महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात श्री शैलेंद्र ने स्वामी चतुरानन्द महाराज का माल्यार्पण कर व उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया।

इस मौके विधायक श्री शैलेंद्र ने सत्संग सुनने पहुंचे हजारों श्रोताओं से संतमत-सत्संग के वार्षिक महाधिवेशन में आए विद्वान संत महात्माओं के प्रवचन रूपी अमृतवाणी को जीवन में आत्मसात करने को कहा। इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, भाजपा के वरीय कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह पटेल, मेहता सच्चिदानंद, खरीक के दोनों मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह व वाल्मीकि मंडल, बिहपुर अध्यक्ष दिलीप महतो, नारायणपुर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, कुमार गौरव, भाजयुमो के रूपेश कुमार रूप, ब्रजेश चौधरी, राहुल कुमार साह, अवधेश मंडल, बलराम मंडल, सुबोध पासवान, नागेंद्र साह, सिंटू, लालमोहन, रिंकू मंडल, अजय उर्फ माटो, अमित, निलेश व अजीत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
