नवगछिया : बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के तहत सोमवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नगरपारा कोसी तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने जयरामपुर के गुबारीडीह तिल्हे के पास कोसी का जलस्तर देखा. उसके बाद हरिओ गांव के समीप त्रीमुहान घाट के समीप भी कोसी नदी के बहाव को देखा. डीएम ने बताया कि सोमवार की सुबह बैराज से कोसी नदी में साढ़े चार लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया है. यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में एक साथ इतना पानी नहीं छोड़ा गया था. मंगलवार तक इस पानी के यहां पहुंचने की संभावना है. जिसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग, ब्लॉक,अंचल व अनुमंडल के सारे पदाधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. इस दौरान पुलिस के कर्मी भी जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को सहयोग प्रदान करेंगे. तटबंध पर 24घंटे बिजली का इंतजाम करने के निर्देश दिये गये. डीएम ने बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार को बांध पर ड़ेढ़ से दो किमी के दायरे ने बालू भरे ईसी बैग रखने के निर्देश दिया.ताकि पानी का दबाव बढ़ने पर तुरंत कटाव निरोधी कार्य किया जा सके. दावा किया कि अभी स्थिति कंट्रोल में है लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत है. इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ,एसडीओ उत्तम कुमार ,बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल के एसडीओ धीरेंद्र कुमार ,जेई कविरंजन कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार ,बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सीओ बलिराम प्रसाद,आरओ आमिर हुसैन ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद साह,नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी आदि मौजूद थे.