निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर जिला के स्थापना दिवस के मौके पर उड़ान संस्था द्वारा हेमन ट्रॉफी जीत कर बिहार राज्य की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम बनने वाली भागलपुर जिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं टीम स्टाफ को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सम्मानित किया गया। उड़ान संस्था की अध्यक्ष अरुणिमा सिंह ने खिलाड़ियों के और बेहतर परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए यह कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर की मेयर सीमा साह थीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में भागलपुर के शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा एवं बीडीसीए के सचिव डॉ आनंद मिश्रा थे। वहीं समाजसेवी सुमन सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में सीनियर वर्ग के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेमन ट्रॉफी 2022-23 का ख़िताब जीतकर लगातार तीन वर्षों से भागलपुर जिला क्रिकेट टीम बिहार की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम है।
वैसे तो भागलपुर कई दफे इस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है।भागलपुर जिला के लिए यह गौरव की बात है। रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में 2018 से लगातार क्रिकेट में भागलपुर जिला क्रिकेट टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। महापौर सीमा साह उड़ान के अध्यक्ष अरुणिमा सिंह शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, समाजसेवी सुमन सिंह, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ आनंद मिश्रा, चेयरमैन जयशंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रसन सिंह, सबेर कुमार मुखर्जी उर्फ़ “मामू” ने संयुक्त रुप से हेमन ट्रॉफी चैंपियन भागलपुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं टीम स्टाफ को प्रमाण पत्र दिया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उद्घोषक के रूप में पी एन शेखर थे।
सम्मानित हुए खिलाड़ियों मे बासुकीनाथ (कप्तान),विकास यादव (उप-कप्तान),सूर्यवंश,मो. सहाबुद्दीन खान,कुमार गौरव राज, सचिन कुमार,
विष्णु कुमार, मयंक चौधरी, गोविंदा कुमार, अभिषेक कुमार, भानु कुमार,
अनुभव सिंह, विवेक कुमार आदित्या आनंद, रोहित रमन, मो. रिजवान रयान, मो. फैजान,सचिन भारद्वाज, राकेश कुमार, समरजीन आदित्या,
आनंद कुमार, विवेक आनंद,वीरू सिंह, शुभम कुमार सुरक्षा, अमन कुमार केडिया एवम टीम स्टाफ मे
मो. रहमतुल्लाह (हेड कोच), मो. हसन खान (टीम मैनेजर),
डॉ. अर्जुन कुमार ( फिजियो ट्रेनर)।