


भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जिलाधिकारी के समक्ष संपन्न हुआ। जिसमें अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह अध्यक्ष पद के लिए लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव विजय घोषित हुए। चुनाव से पहले जिलाधिकारी ने सभी को शराब नहीं पीने को लेकर शपथ दिलाया। वही जीत के बाद समर्थकों ने फूल माला के साथ विजय प्रत्याशियों का स्वागत किया। विजय जुलूस के दौरान समर्थक हाथ में हथियार लेकर भी समाहरणालय गेट पर पहुंचे हुए थे। वही अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों का साथ मिलेगा तो जिले का विकास त्वरित गति से किया जाएगा।
