भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर जिला पुलिस ने स्मैकियर और नशेड़ियों के खिलाफ नकेल कसनी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में इशाकचक थाना पुलिस ने गु्प्त सुचना के आधार पर इशाकचक मुहल्ले में छापेमारी की। अचनाक पुलिस की रेड होने से स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने पुछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है।
शहर में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल फुल रहा है।
भागलपुर का इशाकचक थाना नशे का रेड जोन बना हुआ है। नशे के आदी युवको का जमावड़ा इशाकचक मुहल्ले में देर शाम होते ही लगने लगता है। जिसकी सुचना किसी स्थानीय ने पुलिस को दी। पुलिस को सुचना मिलते ही इशाकचक इंस्पेक्टर अशोक सिंह के निर्देश पर एसआई रितेश कुमार और एसआई रौशन कुमार के नेतृत्व मे टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। जिसमें पुलिस ने उक्त मुहल्ले के सभी घरों की जांच कर नशेड़ियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया।
हलांकि मौके से नशे के आदी सभी लोग भागने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि बिहार में हुई शराबबंदी के बाद भागलपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में स्मैक, गांजा और अफीम की लत युवाओं में ज्यादातर देखी जा रही है। जिसको लेकर जिला के कप्तान ने जिले के सभी थानों को नशेड़ियो के खिलाफ मुहिम चलाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही नशे के कारोबार मे जुड़े कुछ सफेदपोश लोगों को भी चिन्हित कर जेल भेजने का अल्टीमेटम दिया है।