भागलपुर जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी विकास कुमार शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है विकास पर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। गिरफ्तारी की जानकारी सीटीएसपी अमित रंजन ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की देर रात विकास कुमार एवं अमित कुमार शिव शंकर मंडल के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की थी इस संबंध में शिव शंकर मंडल ने मुजाहिदपुर बरगंज थाने में लिखित आवेदन देकर नाम याद अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बढ़िया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के.
निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक समिति टीम का गठन किया घटनास्थल का वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 27 दिसंबर को हाजीपुर थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी नगर में किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि यह साथी एवं सक्रिय की संख्या अपराधी है एवं गिरफ्तारी के दर से अपना ठिकाना बदलते रहा है पुलिस ने बताया कि जगदीशपुर के अलावा जिले के दर्जनों थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज है सिटी एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है उसको न्याय किरासत में भेज दिया जाएगा।