


भागलपुर जिले के पुलिसकर्मी अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा से सैलरी पैकेज का लाभ ले सकते हैं। इस संदर्भ में भागलपुर के समीक्षा भवन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों और जिले के पुलिसकर्मियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भागलपुर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी एसपी श्री राज, यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह समेत जिले के सभी थानों के थाना अध्यक्ष, थाने में तैनात दरोगा और पुलिस एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि भागलपुर पुलिस के सभी कर्मी यदि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से सैलरी पैकेज और बैंकों द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वे अपने सैलरी खाते को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस निर्णय से पुलिसकर्मियों को बैंकिंग सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

