भागलपुर जिले में चयनित 3760 शिक्षकों को दो दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मंगलवार को भी विद्यालय भी आवंटन कर दिया गया, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 1957 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है और नियुक्ति पत्र देने के समय हम लोगों ने कई कमरा बना रखे थे जिससे किसी शिक्षकों को परेशानी ना हो पहले अभिभावकों की भीड़ काफी हो गई थी अभिभावकों की भीड़ हटते ही सारा कुछ सही हो गया और शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने में आसानी हुई । सभी शिक्षक संतुष्ट हैं और सभी शिक्षक काफी खुश भी नजर आ रहे हैं उच्च माध्यमिक के शिक्षकों को इंटर स्तरीय जिला स्कूल में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया वही माध्यमिक शिक्षकों को नव स्थापित जिला स्कूल में.
नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि प्राथमिक शिक्षकों को राजकीय बालिका हाई स्कूल में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, हर केंद्र पर विषय वार कमरे रोल नंबर लिखे हुए थे ताकि किसी भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र लेने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े उन्होंने बताया कि जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें 30 नवंबर तक आवंटित स्कूल में हर हाल में ज्वाइन कर लेना है जबकि जो नवीनियुक्त शिक्षक हैं उन्हें अब तक आवंटित किए गए स्कूल में जॉइनिंग करना है नहीं तो उनकी चयन प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है । वही नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों में खासा उल्लास देखा गया वही महिलाओं दिव्यांग और हर वर्ग के युवा सरकारी शिक्षक बनकर काफी खुश दिखे।