5
(2)

भागलपुर के दीप प्रभा सिनेमा हॉल में आस्था का एक ऐसा उदाहरण देखा गया जिसे जानकर आप आश्चर्यचकित और श्रद्धा से ओतप्रोत हो जाएंगे , आज पूरे देश में आदि पुरुष फिल्म रिलीज हो गई और भागलपुर के दीप प्रभा सिनेमा हॉल में जब तक यह फिल्म चलेगी साक्षात वीर हनुमान इसे देखेंगे उनके लिए भागलपुर के इस दीप प्रभा सिनेमा हॉल के प्रबंधक ने एक सीट रिजर्व कर दी है , उस सीट पर महाबली हनुमान की तस्वीर भी लगाई गई है।

शुक्रवार को फिल्म निर्देशक ओम रावत के निर्देशन में रामायण पर आधारित बनी फिल्म आदिपुरुष में प्रभाश, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष आज पूरे देश में रिलीज हो गई , यह फिल्म तकरीबन 500 करोड़ की बजट से बनाई गई है, आदि पुरुष फिल्में साउथ के सुपरस्टार बाहुबली फिल्म प्रभास भगवान श्री राम के किरदार में जबकि अभिनेत्री कृति सेनन माता सीता के रूप में नजर आई हैं वहीं बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान रावण का अभिनय करते नजर आए हैं जबकि महाबली हनुमान के रूप में देवदत्त नागे दर्शकों पर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

इस फिल्म की खास बात यह है कि सिनेमा हॉल में मैनेजमेंट टीम के अनुसार महाबली हनुमान के लिए स्पेशल डीसी की सीट संख्या A 30 आरक्षित की गई है जिस पर महाबली हनुमान तब तक विराजेंगे जब तक यह फिल्म भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल में चलेगी। सीट संख्या A 30 पर साफ तौर पर लिखा है कि यह सीट बजरंगबली के लिए सुरक्षित सीट है और उस सीट पर महाबली हनुमान की फोटो रखी है और पुष्प से पूजा अर्चना की गई है।

दीप प्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह फिल्म रामायण पर आधारित है इसलिए श्रद्धा के तौर पर एक सीट पर भगवान हनुमान की प्रतिमा रखकर इस फिल्म की शुरुआत की गई है वीर हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित किया गया है जब तक यह फिल्म चलेगी तब तक उनका सीट आरक्षित रहेगा उन्होंने कहा गर्मी को लेकर भीड़ थोड़ी कम है लेकिन बुकिंग जबरदस्त हुई है साथ ही उन्होंने कहा हम लोग अपनी श्रद्धा से महाबली हनुमान की तस्वीर को एक सीट पर रखे हैं इसमें कोई राजनीतिक दल की किसी तरह की बात नहीं है।

फिल्म देखने आए भागलपुर के दर्शक समर प्रताप ने कहा यह फिल्म सनातन धर्म से जुड़ी हुई है श्रीराम से जुड़ी हुई है इसमें रामायण की गाथा दिखाई गई है इसलिए हम लोग इस फिल्म को देखने आए हैं और समोसे भी मैं अपील करता हूं कि ऐसी फिल्म को जरूर देखें ऐसे फिल्म सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाती है साथ ही उन्होंने कहा यह फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर के दीप प्रभा टॉकीज में जब तक यह फिल्म चलेगी तब तक वीर हनुमान दर्शकों के साथ रहेंगे और इस फिल्म का आनंद लेंगे क्योंकि इस हॉल में वीर हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित कर दी गई है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: