सिकंदरपुर के नवनिर्मित पानी टंकी से शहर वासियों को जल्द मिलेगा पानी की सुविधा – महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल
भागलपुर,आज महापौर डॉक्टर बसुन्धता लाल द्वारा भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक से लेकर शीतला स्थान चौक तक निरीक्षण किया गया। समस्याओं की मिली जानकारी के अनुसार गुरहट्टा चौक से लेकर शीतला स्थान चौक तक दोनों तरफ कच्ची नाली तथा सड़क का निर्माण पाइप बिछाकर बुडको द्वारा किया जाना है.
निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि बुडको द्वारा इस कार्य हेतु एनओसी तो ले लिया गया लेकिन नाला सड़क का निर्माण ठीक से नहीं हो पाया पूछने पर बुडको के अभियंताओं द्वारा बताया गया कि हमारे पास डोमेस्टिक कनेक्शन का एनओसी नहीं है इसलिए केवल एक तरफ का ही नाला बन पाया जबकि बुडको द्वारा ही हर घर में पानी का ब्लू पाइप भी जोड़ना था स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि कच्ची नाली एवं टूटी हुई सड़क के कारण पानी बढ़ने के.
दौरान रोड के दोनों तरफ से पानी निकल कर घरों में प्रवेश करता है और रोड पर परिचालन में आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं होती रहती है नाला रोड कटकर नाले में ही मिल चुका है महापौर ने बताया कि नाला सड़क बनने के लिए किस विभाग द्वारा इस क्षेत्र में यह कार्य किया जाएगा यह सूचना लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से बताया जाएगा । इसके बाद सिकंदरपुर स्थित बन रहे नए पानी टंकी का भी निरीक्षण किया जिसमें बताया गया कि 2 से 3 महीनों में नवनिर्मित पानी टंकी शुरू कर दिया जाएगा।