5
(3)

भागलपुर : दिल में आगे बढ़ने की ललक और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो रास्ते भी आसान हो जाते हैं. संपन्न घर के बच्चे अगर कुछ अलग करते हैं तो उतनी हैरानी नहीं होता लेकिन अभावों में अपनी जिंदगी गुजारने वाले अमन राज ने अपना चयन भारतीय ड्रैगन वोट टीम में बनाई है।भागलपुर के अमन राज का चयन भारतीय ड्रैगन वोट टीम में चनित हुआ है,जो कि आगामी 7 अगस्त को थाईलैंड में होने वाले एशिया ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अमन राज पिछले कुछ समय से कोलकाता के इको पार्क में प्रशिक्षण कर रहे हैं।
अमन राज भागलपुर परबत्ती निवासी लखिन्द्रर महलदार(उर्फ–लाखो मंडल) के पुत्र है जो की पेशे से व्यवसाय का कार्य करते हैं। अमन की उम्र लगभग 20 साल है उन्होंने श्री रावतमल नोपानी छात्रावास से मैट्रिक और टी एन बी कॉलेज से इंटर पास किए हैं। अमन राज इससे पहले बिहार का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडलिस्ट भी बना है।

अमन के गुरु का नाम पंकज है जिन्होंने उससे मोतिहारी बुलाकर ट्रेनिंग दी थी उसके बाद इन्होंने स्टेट लेवल पर खेला.. वहीं से इसका चयन कोलकाता के लिए हुआ वहां से 2 माह की ट्रेनिंग दी गई उसके बाद ट्रायल हुआ और उसकी चयन भारतीय ड्रैगन बोर्ड टीमें हुई।
वही उसके पिता ने बताया कि मेरा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है वह जो करना चाहता था मैं उसमें हमेशा सहयोग करता हूं और आज मुझे बेहद खुशी और गौरवान्वित महसूस करता हूं। इसको लेकर परिवार और मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर है और बधाई देने वाले घर पर आ रहे है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: