स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में झंडोत्तोलन किया गया। कृषि मंत्री सह भागलपुर प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने एसएसपी संग परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी | वहीं मंत्री ने दो स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित भी किया। इस दौरान मंत्री ने बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं को विस्तार पूर्वक आम लोगों को बताया और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है |
पिछले कई वर्षों में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित की योजनाओं से लोग काफी लाभांवित हो रहे हैं | बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून और दहेज उन्मूलन को लेकर किए गए कार्य ने देश में बिहार के मान और मर्यादा को बढ़ाया है | झंडोत्तोलन के दौरान परेड में भागलपुर जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल, एनसीसी समेत कई प्लाटून शामिल थे। मंच पर प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।