


नवगछिया : भागलपुर के बादल कुमार ने पहली बार आयोजित अंडर 21 ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में 55 वर्ग भार में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 9 से 12 मई को देहरादून, उत्तराखंड में मल्टी पर्पस हॉल और परदे ग्राउंड पर आयोजित की गई। बादल कुमार ने क्वार्टर फाइनल में सिक्किम के खिलाफ मुकाबला किया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष मो मसी उल ओला उर्फ छोटू ने उन्हें बधाई दी हैं । वहीं कराटे संघ के सचिव मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि कराटे विधा में सरकार की तरफ से सुविधाएं मिलने पर भागलपुर के खिलाड़ी और भी अच्छा करेंगे।

