भागलपुर: जिले में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। पीरपैंती के चौखंडी में एक और पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई है। बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर को इस घटना का कारण बताया जा रहा है। यह पुलिया वर्षों से जर्जर घोषित थी, और प्रशासन ने इसके आसपास आवागमन पर रोक लगा दी थी।
पिछले 15 दिनों में यह तीसरी पुलिया है जो बह गई है, जिससे क्षेत्र के बाखरपुर, गोविंदपुर, बाबुपुर और मोहनपुर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 19 साल पुरानी इस पुलिया के बहने से अब स्थानीय लोगों के लिए पैदल आवागमन भी कठिन हो गया है।
मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और भ्रष्टाचार के चलते ऐसी स्थिति बनी है।