भागलपुर के मानिकपुर मोहल्ले में बीती रात लगातार दो विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कंधे पर बैग लटकाए सड़क के बीचों-बीच विस्फोटक पदार्थ रखता है और उसमें आग लगाता है। इसके तुरंत बाद तेज धमाके की आवाज गूंजती है, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में लगी है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के पीछे के मकसद का खुलासा किया जाएगा। वहीं, मोहल्ले में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।