


भागलपुर – जगदीशपुर दक्षिणी के लापता पूर्व जिला परिषद (जिप) सदस्य बीरबल मंडल की हत्या की पुष्टि दुमका पुलिस ने कर दी है। 17 मार्च को बीरबल मंडल लापता हुए थे, 18 मार्च को उनकी हत्या कर दी गई और 20 मार्च को दुमका पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस के अनुसार, 18 मार्च को दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर स्थित फुटबॉल मैदान के पास बीरबल का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर मोहम्मद जाहिद उर्फ बबलू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, वर्तमान जिप सदस्य शिवकुमार की तलाश जारी है।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदयकांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीरबल मंडल के लापता होने की शिकायत उनकी पत्नी बेबी कुमारी ने जगदीशपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि तारापीठ के एक होटल में बीरबल मंडल को तीन लोगों ने जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर दुमका ले जाकर फेंक दिया। होटल के सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई थी।
एसएसपी ने बताया कि होटल में शराब पार्टी के दौरान बीरबल मंडल की मौत हो गई थी, जिसके बाद साजिश के तहत शव को ठिकाने लगाया गया। होटल संचालक ने पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने बीमारी का बहाना बनाकर बीरबल को होटल से ले गए थे।
इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंप दिया। बीरबल मंडल का परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी ने वर्तमान जिप सदस्य शिवकुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए षड्यंत्र रचने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिवकुमार जगदीशपुर (पश्चिमी) के जिप सदस्य हैं और वायपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव के निवासी हैं।
